Close
बिजनेसलाइफस्टाइल

BREAKING : अप्रैल से 800 दवाएं हो जाएंगी महंगी, 10% तक बढ़ जाएंगे दाम

नई दिल्ली – देश में तेल सब्जी, पेट्रोल डीजल के साथ ही LPG गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की हालत खस्ता कर दी है. महंगाई के इस दौर में अब लोगों को दवाइयों के लिए भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल लिस्ट ऑफ इसेंशियल मेडिसिंस (NLEM) यानी आवश्यक दवाओं की सूची में आने वाली लगभग 800 दवाइयों की कीमतों में अप्रैल से 10.7 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है.

ऐसा थोक मूल्य सूचकांक (WPI) तेज बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. अब बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी. खास बात यह है कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से जेनेरिक दवाओं की लागत में यह सबसे तेज वृद्धि होगी.

 

Back to top button