x
बिजनेस

LIC की ‘इस’ पॉलिसी में हर रोज 44 रुपये के निवेश कर मैच्योरिटी पर पाएं 27.60 लाख


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के ऊपर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा है। इस भरोसे की वजह LIC की योजनाओं में सुरक्षित निवेश और मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न है। LIC समय-समय पर अपने उपभोक्ताओं को शानदार डील ऑफर करती है। आप इन योजनाओं में निवेश करके अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते है।

आपने अब तक अगर LIC की किसी योजना में निवेश नहीं किया है तो हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें निवेश करके आप लंबे समय तक इसका लाभ उठा सकते है। LIC की जीवन उमंग पॉलिसी के तहत निवेश करके महत्वपूर्ण रिटर्न प्राप्त कर सकते है। LIC जीवन उमंग पॉलिसी इनकम और प्रोटेक्शन का कॉम्बिनेशन है। यानी इस प्लान में जीवन बीमा तो है ही, साथ ही मनी बैक की भी सुविधा है। यह कवरेज 90 दिन से लेकर 55 साल तक के किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है। यह लंबी अवधि की निवेश रणनीति है। जीवन बीमा के साथ, परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान प्रदान किया जाता है। मैच्योरिटी के बाद एक साल की फिक्स्ड इनकम आपके खाते में जमा कर दी जाएगी। पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद पॉलिसीधारक के परिवार के सदस्यों और नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह आपको 100 साल तक के लिए कवर करता है।

निवेशक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में इस पॉलिसी के तहत टर्म राइडर बेनिफिट भी उपलब्ध है। बाजार जोखिम का इस नीति पर कोई असर नहीं पड़ता है। LIC के राजस्व और नुकसान का इस नीति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है। यह नीति आंतरिक राजस्व संहिता की धारा 80सी के तहत कर छूट के लिए योग्य है। अगर कोई LIC जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहता है, तो उसे कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा कराना होगा।

LIC जीवन उमंग पॉलिसी के लिए जरूरी दस्तावेज :

  • आपका पता सत्यापित करने वाले डॉक्यूमेंट
  • केवाईसी से जुड़े दस्तावेज। जैसे- पैन, आधार, आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारियां।
  • उम्र से जुड़े प्रूफ
  • ठीक से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच
  • मेडिकल हिस्ट्री

Back to top button