Close
मनोरंजन

शाहरुख को फैंस पूछा ऐसा सवाल,किंग खान क्या सलमान को नहीं करते विश

मुंबई – बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स तक हर कोई एक्टर को ढेर सारी बधाई दे रहा है।

अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा

इस सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा, ‘जब आप अपने बारे में बकवास लिखा हुआ देखते हैं तो आप कैसे रिएक्ट नहीं करते? पहले यह पत्रिकाएं और समाचार थे, लेकिन अब हर किसी की एक राय है? क्या इसका आप पर असर पड़ता है या आप परेशान नहीं हैं?” इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा आपने कहावत सुनी है ‘राय __ की तरह होती हैं। हर किसी की एक होती है। मैं राय पर नहीं बल्कि विश्वास पर काम करता हूं मेरे दोस्त।’

Shahrukh Khan दिया ऐसा जवाब

Shahrukh Khan एक्स (पहले ट्विटर) पर Ask SRK सेशन कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि आज बड़े भाई सलमान खान जी का जन्मदिन है।इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘मुझे पता है और मैंने उन्हें विश भी किया है। मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं करता हूं, क्योंकि ये पर्सनल है ना?? वैसे ये पिक्चर भाई की बहुत बढ़िया है।’

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर है। दोनों खान एक-दूसरे को हर अप-डाउन में सपोर्ट करते नजर आते हैं। पिछले कुछ समय में दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं भी निभाईं और दर्शकों का मन मोह लिया। आज सलमान खान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी बता दिया कि वो आखिरकार सलमान खान को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई क्यों नहीं देते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सलार’ से है ‘डंकी’ की टक्कर

शाहरुख खान के लिए यह साल बेहद यादगार रहेगा। उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों ने हजार करोड़ का दुनिया भर में कारोबार किया। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘डंकी’ को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।

Back to top button