Close
विश्व

क्या! जेल से 90 कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

मोनरोविया – लाइबेरिया मैरीलैंड काउंटी की एक जेल से 90 कैदी फरार हो गए है। अब पुलिस 90 कैदियों को पता लगाने में जुट गयी है। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता मोजेस कार्टर के मुताबिक, कैदी हार्पर सेंट्रल फैसिलिटी से बुधवार शाम को फरार हो गए। कार्टर ने कहा कि हम इन फरार कैदियों को पकड़ने के लिए निवासियों की मदद ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, जेल परिसर में आग प्रदर्शनकारियों के कारण लगी, जो बड़ी संख्या में मोटरसाइकलिस्ट के कथित हत्यारे की तलाश में फैसिलिटी कमपाउंड में घुस गए, जिसके परिणामस्वरूप ये घटना हुई। 25 मार्च को एक 22 वर्षीय मोटरसाइकल्स्टि की हत्या के बाद इसके एक संदिग्ध अभियुक्त के खिलाफ जल्द मुकदमे की सुनवाई की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों में मैरीलैंड में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं।

Back to top button