Close
भारतविश्व

स्विट्जरलैंड ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई मे भारत को भेजी चिकित्सीय सहायता

नई दिल्ही – फ़िलहाल पूरा देश कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की चुंगल में ऐसे फ़स चूका हे की इस भयंकर स्थिति से छुटकारा पाना भारत के लिए काफी अड़चन पैदा कर रहा हैं। covid19 की इस भयंकर स्थिति से बहार आने के लिए भारत ने आंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई विदेश मित्र राष्ट्रों से मदद की पुकार लगायी।

covid19 की वजह से देश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा है। इस बीच कोरोना महामारी के खिलाफ जारी में भारत का साथ देने के लिए स्विट्जरलैंड ने हाथ बढ़ाया है। स्विट्ज़रलैंड ने ये जानकारी सोशियल मीडिया पर ट्वीट करके दी।

स्विट्ज़रलैंड भारत को आपातकालीन चिकित्सा सहायता भेजेगा, जिसमें 600 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर जैसे आवश्यक उपकरण शामिल होंगे। यह सामग्री इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के समर्थन से वितरित की जाएगी।

Back to top button