Close
आईपीएल 2022खेल

Live मैच के दौरान घुटने पर बैठकर महिला ने RCB फैन को किया प्रपोज – Video

मुंबई – बैंगलोर और चेन्‍नई के बीच हुए मैच के दौरान जहां एक और मैदान पर दो अंक प्राप्‍त करने के लिए दोनों टीमों के बीच जंग चल रही थी. वहीं, ग्राउंड से बाहर स्‍टैंड्स में एक लव स्‍टोरी की शुरुआती होने जा रही थी. जी हां, बुधवार रात खेले गए मुकाबला इसलिए भी चर्चा में रहा क्‍योंकि एक आरसीबी फैन्‍स को महिला ने मैच के दौरान ही शादी के लिए प्रपोज किया. इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे फैन्‍स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब किसी लव स्‍टोरी की शुरुआत आईपीएल मैच के दौरान हुई हो. फैन्‍स तो फैन्‍स दीपक चाहर जैसे बड़े खिलाड़ी भी आईपीएल के लाइव मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं. बुधवार की घटना में विशेष केवल इतना था कि इस बार लड़के ने नहीं बल्कि लड़की ने अपने घुटनों पर बैठकर लड़के को शादी के लिए प्रपोज किया. युवक ने भी इस प्रपोजल को तुरंत स्‍वीकार कर लिया. दोनों को इसके बाद गले लगते हुए देखा गया.

मैच की बात करें तो बैंगलोर की टीम ने चेन्‍नई को 13 रन से मात दी. मैंच के नायक हर्षल पटेल बने जिन्‍होंने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया. इसके अलावा ग्‍लेन मैक्‍सवेल के भी दो विकेट मिले. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान डेविन कॉनवे की 56 रन की पारी के बावजूद चेन्‍नई को टूर्नामेंट में सातवीं शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

Back to top button