Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सीरीज ‘चूना’ जल्द ही होगी रिलीज़,सबको ‘चूना’ लगाएंगे जिमी शेरगिल

मुंबई – जिमी शेरगिल अब जल्द ही हाइस्ट ड्रामा वेब सीरीज ‘चूना’ में नजर आएंगे। जिमी शेरगिल इस वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं,जिमी शेरगिल अभिनीत सीरीज ‘चूना’ तीन अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने मंगलवार को यह घोषणा की।जिमी शेरगिल ने वेब सीरीज ‘यॉर ऑनर’ में सबको इम्प्रैस कर दिया था। अब वह नई वेब सीरीज ‘चूना’ लेकर आ रहे हैं। जिमी बेहद खुश हैं और उन्होंने एक वीडियो के साथ इस वेब सीरीज की रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Jimmy Shergill ने ‘चूना’ का अनाउंसमेंट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘जनहित में जारी। अब सबको लगेगा ‘चूना’। 3 अगस्त को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।शेरगिल ने कहा कि ‘चूना’ एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही।उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा झुकाव हमेशा से उन कहानियों की ओर रहा है जिसका हिस्सा बन मुझे मेरी क्षमताओं के बारे में पता चले। इसके अलावा, एक दर्शक के रूप में मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसी कहानियां पसंद हैं जो आकर्षक, किरदार पर आधारित हो और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को दुनिया के सामने लाए।’’

View this post on Instagram

A post shared by Spoken Fest (@spokenfest)

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा इसके लेखक व निर्देशक हैं। ‘फ्लाइंग सॉसर’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।एक्टर जिमी शेरगिल अब जल्द ही हाइस्ट ड्रामा वेब सीरीज ‘चूना’ में नजर आएंगे। जिमी शेरगिल इस वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, और उन्होंने बताया है कि यह वेब सीरीज किस तारीख को और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जिमी शेरगिल इस वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। इस वेब सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, मोनिका पवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Back to top button