नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14, मई) को वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये घोषित की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री के पास लगभग 53,000 रुपये नकद हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी इनकम वित्त वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है.
2024 में उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है
पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी अधिकतर चल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में एसबीआई बैंक में जमा हैं. साल 2019 में दिए हलफनामे के मुताबिक साल 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. पीएम मोदी ने 2014 में 1.66 करोड़ रुपये और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. हालांकि, 2024 में उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है.
पीएम मोदी ने हलफनामे में दी ये जानकारी
पीएम मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनकी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज है. उन्होंने बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही उनके पास कोई गाड़ी है. हालांकि, पिछले पांच साल में पीएम मोदी की चल संपत्ति में इजाफा हुआ है. साथ ही उनके खिलाफ कोई केस भी नहीं है.
पीएम मोदी की 5 साल की इनकम
पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 थी. 2019-20 में उनकी इनकम 17 लाख 20 हजार 760 हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 हुई. 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 थी. वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 080 रुपये का इनकम हुआ है.
पीएम के हाथ में कितना कैश?
पीएम नरेंद्र मोदी ने एफिडेविट में जानकारी दी कि 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38,750 रुपये कैश फॉर्म में थे. मोदी के बैंक में 4,143 रुपये जमा हैं. जबकि 2014 में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 32700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी.
पीएम के पास नहीं है कोई घर और गाड़ी
एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार. उनके पास 4 गोल्ड रिंग है, जिसकी कीमत 2 लाख के आसपास है.
पिछले पांच साल में कितनी बढ़ी इनकम
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पिछले पांच सालों की इनकम से संबंधित जानकारी को भी साझा किया है. पीएम ने हलफनामे में बताया कि उनकी 2018-19 में आय 11,14,230 थी. 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07, 930, 2021-22 में 15,41,870 थी. वहीं, 2022-23 में 23,56,080 रुपये इनकम दिखाई है.
सोने की चार अंगूठियां भी हैं पीएम के पास
प्रधानमंत्री के पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी है. हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं. प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति ₹3,02,06,889 रुपये है.
पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.
पीएम मोदी ने किया नामांकन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के सहयोगी दलों ने शिरकत की. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया था.