Close
मनोरंजन

Pandya Store के मशहूर कपल Kanwar Dhillon को Alice Kaushik से किया प्यार का इजहार

मुंबई – सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) में रावी का किरदार निभा रहीं एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की… जो अपने ऑन स्क्रीन लवर को सच में दिल दे बैठी हैं। बीते दिन टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों ने अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। इस खास मौके पर एलिस कौशिक ने सोशल मीडिया पर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) से प्यार का इजहार कर दिया है।

एलिस कौशिक ने लिखा, ‘तुम्हारे आने के बाद मुझे यकीन हुआ है कि भगवान भी मुझसे प्यार करता है। तुम मुझे बहुत परेशान करते हो लेकिन मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। मैं बस तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं। तुमने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। तुम मुझे इंस्पायर करते हो।’

कंवर ढिल्लों को जन्मदिन की बधाई देते हुए एलिस कौशिक ने लिखा, ‘हम दोनों के मिले हुए एक साल हो गया है। उस दिन के बाद से हम दोनों ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। तुमको जानना एक खूबसूरत एहसास है। मैंने तुम्हारे साथ बहुत सी यादें बनाईं हैं। तुम अब मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुके हो। क्या तुम आगे भी मुझे इस तरह से ही सपोर्ट करोगे?’

पांड्या स्टोर स्टार एलिस कौशिक ने दावा किया कि, ‘तुमने मुझे पूरा कर दिया है। तुम मेरी जिंदगी की ब्लैसिंग हो। तुमको भी ये बात जाननी चाहिए कि मैं एक आम सी जिंदगी जी रही थी। तुमने मेरी जिंदगी को खुशहाल बना दिया है। पता नहीं कि तुम इस बात पर यकीन करोगे या फिर नहीं… लेकिन यही सच है। अब मैं तुमसे ये बात कह सकती हूं कि मैं तुमसे प्यार करती हूं।’

Back to top button