Close
मनोरंजन

No Entry Mein Entry : 10 हसीनाओं के इशारों पर नाचेंगे सलमान खान

मुंबई – सलमान खान ने ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को ‘नो एंट्री में एंट्री’ (No Entry Mein Entry) का नाम दिया है। इसी बीच ‘नो एंट्री में एंट्री को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो सलमान खान ‘नो एंट्री में एंट्री’ को सुपरहिट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए सलमान खान फिल्म की कास्ट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। खबरों की मानें तो पहली बार सलमान खान एक साथ 10 अदाकाराओं के साथ काम करने वाले हैं।

सलमान खान ‘नो एंट्री में एंट्री’ में केमियो नहीं करेंगे। बल्कि इस बार सलमान खान के रोल को फिल्म में काफी जगह दी गई है। वहीं ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान के साथ फरदीन खान और अनिल कपूर की जोड़ी भी नजर आएगी। सूत्रों की मानें को नो एंट्री में नजर आ चुकी बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलेना जेठली ‘नो एंट्री में एंट्री’ का हिस्सा नहीं होंगी।

‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान के साथ एक नहीं… 2 नहीं बल्कि 10 हसीनाएं रोमांस करने वाली हैं। बीते कुछ समय में कृति सेनॉन, दिशा पटानी, पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, मौनी रॉय, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज जैसी 9 हसीनाओं का नाम इस फिल्म के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि अब तक किन किन का नाम फाइनल हुआ है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

हालांकि ‘नो एंट्री में एंट्री’ को फ्लोर पर आने में अभी और भी समय लगेगा। हाल ही में खबर आई थी कि अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ‘नो एंट्री में एंट्री’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे। कुछ समय बाद ही निर्देशक अनीस बज्मी नेएक इंटरव्यू में इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया।

Back to top button