x
टेक्नोलॉजी

घर को सिनेमा हॉल बना देगा ZEBRONICS का सस्ता प्रोजेक्टर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – स्मार्ट टीवी आजकल तकरीबन हर किसी के घर में मिल जाता है जिसपर आप सोशल मीडिया और इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं लेकिन थियेटर में फिल्में दखने का मजा अलग होता है और यहां पर आपका विजुअल एक्सपीरियंस किसी स्मार्ट टीवी से कहीं ज्यादा और बेहतर होता है। हालांकि आप रोज-रोज थिएटर नहीं जा सकते हैं, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप घर बैठे थिएटर का आनंद ले सकते हैं वो भी हर रोज, जब भी आप चाहें।

ZEBRONICS Zeb-Pixa Play 12 प्रोजेक्टर को आप फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं। दरसअल फ्लिपकार्ट पर प्रोजेक्टर आसानी से उपलब्ध हैं और ZEBRONICS भारत का एक जाना-माना ब्रांड ह। ऐसे में आप इस डिवाइस पर भरोसा कर सकते हैं। ये ना सिर्फ आकार में काफी छोटा है बल्कि किफायती भी है ऐसे में आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अपने घर में ही थियेटर का आनंद ले सकते हैं।

क्या है खासियत –
ZEBRONICS Zeb-Pixa Play 12 प्रोजेक्टर रिमोट कंट्रोल्ल्ड है जिसे आप कहीं पर बैठकर एक्सेस कर सकते हैं। इस प्रोजेक्टर में आपको बिल्ट इन स्पीकर के साथ ही डॉल्बी ऑडियो क्वालिटी भी मिलती है जिससे आपको सिनेमा हॉल वाला एक्सपीरियंस मिलता है।

बता दें कि इस प्रोजेक्टर को आपको ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन से 5.6 फीट की दूरी पर रखना है। इसकी लैम्प लाइफ 30000 hrs की होती है। बात करें रेजोल्यूशन की तो ये 1920 x 1080 Pixels है। इस प्रोजेक्टर की मैक्सिमम ब्राइटनेस 3000 lm है। इसमें 1 HDMI पोर्ट और 1 VGA पोर्ट दिया जाता है।

to

Back to top button