x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

नई रिसर्च : Smartphone, TV और Speaker सुनते है आपकी सारी बाते -जाने कैसे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कई बार आप अपने दोस्तों से कोई बात करते हैं, किसी सामान की चर्चा करते हैं और फिर उसी सामान का विज्ञापन आपको थोड़ी देर बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर आने लगता है। आप सोचने लगते हैं कि ऐसा कैसे हो गया। दरअसल आपका फोन 24 घंटे आपकी बातें सुन रहा है। सुनने में यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है। नई रिसर्च में इसकी पुष्टि भी हुई है।

गैजेट्स भी कई प्राइवेट बातचीत सुनते हैं

गैजेट्स भी कई प्राइवेट बातचीत सुनते हैं। स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस में मौजूद माइक्रोफोन्स की मदद से ऐसा किया जाता है। यही वजह है कि कई बार जिस चीज के बारे में आप बात कर रहे होते हैं, वैसे ही स्मार्टफोन्स में ऐड्स नजर आते हैं। दरअसल स्मार्टफोन का AI वैसे ही काम करता है और उससे संबंधित चीजें ही दिखाता है।पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें दावा किया गया है कि स्मार्टफोन्स और गैजेट्स ऐसी बातें सुनते हैं। जबकि स्मार्टफोन कंपनियां ऐसे आरोपों से इंकार करते रहे हैं। सरकार की तरफ से भी कई बार ऐसे नोटिस दिए जा चुके हैं। जिसमें चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन्स को अपडेट करने या बदलने के लिए कहा जाता है।

यूजर्स की 24 घंटे जासूसी हो रही है

जिन स्मार्टफोन में बिल्टइन माइक्रोफोन है उन यूजर्स की 24 घंटे जासूसी हो रही है। बिल्टइन माइक्रोफोन वाले स्मार्टफोन हर पल यूजर्स की सारी बातें सुन रहे हैं। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं है जिन टीवी या स्पीकर में भी बिल्टइन माइक्रोफोन है वे भी लोगों की बातें सुन रहे हैं।आपकी बातों को सुनकर उसका एक डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है और फिर इस डाटा के आधार पर रियल टाइम में विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। बिल्टइन माइक्रोफोन वाले गैजेट्स को आपके विकेंड प्लान, आपके घर, आपकी बीमारी, आपकी फ्यूचर प्लानिंग सबकुछ के बारे में मालूम है।कई बार हमें उन प्रोडक्ट्स के भी विज्ञापन सोशल मीडिया पर दिखने लगते हैं जिनके बारे में हमने कभी भी इंटरनेट पर सर्च नहीं किया है। इस तरह के विज्ञापन स्मार्ट गैजेट की मदद से दिखाए जा रहे हैं। स्मार्ट गैजेट आपकी बातें सुनते हैं और फिर विज्ञापन एजेंसियां आपको टारगेट करती हैं।

स्मार्टफोन अपडेट कर लेना चाहिए

हाल ही में सरकार ने एक ओर चेतावनी जारी की है। इसमें कहा है कि सैमसंग यूजर्स को आज ही अपने स्मार्टफोन अपडेट कर लेना चाहिए। ऐसा नहीं करने से भी आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि आपका स्मार्टफोन और उसमें मौजूद ऐप्स हमेशा अप-टू-डेट ही रहें। ऐसे में आपको ऐड्स दिखने लगेंगे जो थोड़ा परेशान जरूर कर सकते हैं।स्मार्ट टीवी वॉयस कमांड के साथ आ रहे हैं यानी आप बोलकर भी टीवी पर कुछ सर्च कर सकते हैं। यह सब टीवी में मौजूद माइक्रोफोन के जरिए संभव है। इस तरह के टीवी भी आपकी बातें सुन सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट स्पीकर भी आपकी बातें सुन सकते हैं जिनसे आप हर रोज तमाम तरह की बातें करते हैं। तो यदि आप इस तरह की जासूसी से बचना चाहते हैं और चाहते हैं कि ये गैजेट आपकी बातें ना सुनें तो बात करते समय इंटरनेट को बंद रखें।

Back to top button