Close
मनोरंजन

Salman Khan ने फैंस सामने किया गुस्सा, उनके ऐसे बिहेवियर से लोगों बुरी तरह किया ट्रोल

मुंबई – देश में सलमान खान के चाहने वालों की कमी नहीं है. लेकिन लोगों के दिलों की धड़कन बने ये सितारे कभी-कभार अपने फैंस के साथ ही बदतमीजी कर देते हैं और ऐसा ही हाल में सलमान खान ने अपने एक फैन के साथ किया जो उनके लिए एक तोहफा भी लेकर आया था.

हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सलमान जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरते हैं. वैसे ही एक फैन उनके पास एक फोटो फ्रेम लेकर आता है. उस शख्स को देखकर सलमान अजीबोगरीब मुंह बनाने लग जाते हैं. सलमान खान जैसे-तैसे अपने फैन के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं.

फैन के साथ सलमान खान (Salman Khan) का ऐसी बिहेवियर लोगों को पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. एक ने तो लिख दिया कि पहले में इन्हें पसंद करती थी लेकिन अब नहीं. एक ने यह भी लिखा कि यह मुंह क्यों बना रहा है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था. इस खबर की पुष्टि होने के बाद सलमान की सेफ्टी के लिए कड़े कदम उठाए गए. सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी टीम के साथ मुंबई पुलिस के लगभग 6 सिपाही उनकी सुरक्षा के लिए रखे जाएंगे. जिसके तहत सलमान के घर के बाहर भी पुलिस की तैनाती रहेगी. ताकि राजस्थान का यह गैंग कोई भी तरीके की अनहोनी न कर सके. आपको बता दें, बीते समय में काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी थी.

Back to top button