x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस का नहीं हथनियों का हुआ था ऑडिशन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म जोधा अकबर को आज (15 फरवरी) रिलीज़ हुए पूरे 14 साल हो गए हैं. ये फिल्म बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक है. एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि ऐतिहासिक फिल्मों का निर्देशन इतना आसान नहीं होता. कहानी के आलावा और भी कई चीजें होती हैं जिन्हें बारीकियों से देखना होता है.

इस फिल्म के लिए कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए हथनियों का भी ऑडिशन लिया गया था. पिछले साल आशुतोष की पत्नी (Sunita Gowariker) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म में कुछ सीन को नेचुरल बनाने के लिए असली जानवरों का इस्तेमाल किया गया था.

सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक सीन के लिए 100 हथनियों का ऑडिशन लिया गया, हथनियां लाइन में खड़ी होती थीं. आशुतोष बकायदा उनके नाम पुकारते थे. मीरा….लक्ष्मी. मुझे भी लगता था कि हम आदमियों का ऑडिशन ले रहे हैं या जानवरों का फिर आशुतोष में समझाया कि अगर हम असली हथनियों का उपयोग करेंगे तो वीडियो इफेक्ट्स में हमारा कम खर्चा आएगा.

बता दें, फिल्म में ऐश्वर्या राय ने जो भारी-भरकम गहने पहने थे वो भी असली थे. उनका वजन तकरीबन 400 किलो था. वहीं अपने अनुभव को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने भी लिखा था- जोधा अकबर. यार ये फिल्म काफी मुश्किल थी. आशुतोष ने जब मुझे ये फिल्म ऑफर की थी, तब मैं काफी डर गया था. मैं समझ नहीं पाया कि उन्होंने मुझमें ऐसा क्या देख लिया, जो 10 हजार सैनिकों का नेतृत्व कर सके. लेकिन निर्देशक कर भी क्या सकता है. यही वजह है कि मैने इस फिल्म की हामी भरी.” गौरतलब है कि फिल्म ने करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसे उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म कहा जाता है.

Back to top button