Close
बिजनेस

Tata Group की 64% घटा मुनाफा, कंपनी ने किया 360% डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली – टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं. मुंबई में बोर्ड की मीटिंग के बाद एक पूरी रिपोर्ट कंपनी ने जारी की. टाटा स्टील द्वारा इस वित्तीय वर्ष में डिविडेंड 3 रूपये 60 पैसे प्रति ऑर्डिनरी शेर के हिसाब से सारे शेयरधारकों को देने की घोषणा की गई. यह भी तय की गई कि 15 जुलाई को टाटा स्टील की आम सभा (एजीएम) इस साल होगी. बोर्ड की मीटिंग में नान कन्वर्टिबल डिबेंचर 3000 करोड रुपए लेने का भी फैसला लिया गया. टाटा स्टील समूह ने वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 में सारे टैक्स के भुगतान के बाद 4910 करोड रुपए का घाटा दिखाया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2022 – 2023 में टाटा स्टील को 8075 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था.

कंपनी के निदेशक मंडल ने ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3.60 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए एक या अधिक किस्तों में अतिरिक्त ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने को भी मंजूरी दी है.

टाटा स्टील के शेयर प्राइस (Tata Steel Share Price) की बात करें, तो बुधवार को कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 174.20 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 1 साल में Tata Group के इस शेयर ने निवेशकों को 62 फीसदी और 6 महीने में 36 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 178 रुपये और 52 वीक लो 105.65 रुपये है.

Back to top button