Close
मनोरंजन

कैप्टन मार्वल के लिए मशहूर अभिनेता केनेथ मिशेल का हुआ निधन

मुंबई – मशहूर कनाडाई अभिनेता केनेथ मिशेल का शनिवार, 24 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 49 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें ‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ और मार्वल के कैप्टन मार्वल सीरीज देखा गया था। केनेथ के निधन की खबर उनके परिवार ने अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।

View this post on Instagram

A post shared by Kenneth Mitchell (@mr_kenneth_mitchell)

एक्टर के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये दुखद खबर

एक्टर के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये दुखद खबर शेयर की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारी मन और दुख के साथ आप सबको ये बताना पड़ रहा है कि एक शानदार पिता, अच्छा हसबैंड और भाई, अंकल, बेटा और दोस्त रहे Kenneth Alexander Mitchell अब नहीं रहे।’ इस पोस्ट में बताया गया है कि केन करीब साढ़े 5 साल से ALS की बीमारी से जूझ रहे थे। इस पोस्ट में एक्टर के लिए लिखा गया है कि वो उन लोगों में से थे जो इस सिद्धांत पर चलते थे कि हर दिन एक खूबसूरत गिफ्ट की तरह है और हम कभी अकेले नहीं रहते। उनकी जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि जब प्यार से भरे होते हैं जिंदकी कितनी पूरी लगती है।

इस बीमारी से जूझ रहे थे केनेथ

स्टेटमेंट में आगे बताया गया कि आखिर केनेथ किस बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार ने कहा, “साढ़े पांच साल तक केनेथ ने एएलएस बीमारी से कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मगर फिर भी वह हर दिन ग्रेस के साथ उठते थे और अपने कमिटमेंट को पूरा करते थे। वह हर एक पल को खुशी से जीते थे।”स्टेटमेंट में आगे परिवार ने कहा, “वह इस सिद्धांत पर कायम रहे कि हर दिन एक उपहार है और हम कभी अकेले नहीं चलते। उनकी जिंदगी इस बात का एक चमकदार उदाहरण है कि जब आप प्रेम, करुणा, हास्य और समुदाय के साथ रहते हैं तो आप कम्प्लीट हो जाते हैं।”

Back to top button