x
खेल

IPL 2022 : RCB को मिला नया हेड कोच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके संजय बांगर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हेड कोच नियुक्त किया है. आरसीबी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. बांगर इससे पहले आरसीबी के बैटिंग कंसल्टेंट भी रह चुके हैं.

आईपीएल 2021 के यूएई लेग में टीम के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) ने ही टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी. इससे पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. वो अगले साल से ही लीग में बेंगलोर टीम की कमान नहीं संभालेंगे. लेकिन उन्होंने इस टीम की तरफ से खेलते रहने की इच्छा जताई है.

आरसीबी का हेड कोच बनाए जाने पर बांगर ने कहा,”वह आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे. इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी की हेड कोच के रूप में सेवा करना एक सम्मान और शानदार अवसर है. मैंने टीम में कुछ असाधारण और प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ काम पहले भी काम किया है और इस टीम को अगले स्तर तक ले जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन और लीग को लेकर हमें काफी काम करने की जरूरत है. लेकिन मुझे यकीन है कि प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ के निरंतर समर्थन के साथ, हम बेहतर नतीजे दे सकते हैं और दुनिया भर में फैले टीम के फैंस को खुशी दे सकते हैं.” बांगर ने कहा कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की रणनीति को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है. मैं आरसीबी के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जी-जान लगा देंगे.

Back to top button