Close
आईपीएल 2024खेल

युजवेंद्र चहल ने IPL 2024 में अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से राजस्थान रॉयल्स (RR) बाहर हो चुकी है। टीम क्वालीफायर-2 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार गई। इसके बावजूद इस सीजन टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनका चयन टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भी किया गया है। ऐसे में आइए मौजूदा संस्करण में उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

क्या है चहल का अनचाहा रिकॉर्ड?

युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन दिए और इसके साथ ही एक बेहद खराब रिकॉर्ड उनके नाम से जुड़ गया है. आईपीएल 2024 में चहल अबतक 520 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं. ये दूसरी बार है जब उन्होंने इतने ज्यादा रन लुटाए हैं. इस लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में चहल के नाम एक और खराब रिकॉर्ड जुड़ा है. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए इस सीजन अब तक 30 छक्के लगवाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम पर अब कुल 223 छक्के हो गए हैं. अब उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगवाने के मामले में पीयूष चावला को भी पीछे छोड़ दिया है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अब युजवेंद्र चहल को आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जाना है. ऐसे में भारतीय फैंस नहीं चाहेंगे कि वो इस खराब रिकॉर्ड को वहां दोहराएं.

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह RR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। चहल सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) को पछाड़कर पहले स्थान पर आए थे। उन्होंने RR के लिए 45वां मुकाबला खेलते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके नाम अब 66 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।

टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 350 विकेट

चहल इसी सीजन टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले विश्व के 11वें गेंदबाज बने थे। अब उनके 354 विकेट हैं। वह अब ड्वेन ब्रावो (672), राशिद खान (572), सुनील नरेन (549), इमरान ताहिर (502), शाकिब अल हसन (482), आंद्रे रसेल (443), वहाब रियाज (413), लसिथ मलिंगा (390), सोहेल तनवीर (389) और क्रिस जॉर्डन (368) की विशेष सूची में शामिल हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों में चहल के बाद पीयूष चावला (315) और रविचंद्रन अश्विन (310) हैं।

200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

चहल ने अपने 153वें IPL मैच में 200 विकेट पूरे किए थे। अब उनके नाम 205 विकेट है। उन्होंने 2013 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। अपने एक दशक से लम्बे IPL करियर में उन्होंने लगभग 22.44 की औसत के साथ ये विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह इस लीग में RR से पहले मुंबई इंडियंस (MI) और RCB से भी खेल चुके हैं।

यह अनोखा रिकॉर्ड भी किया चहल ने अपने नाम

IPL 2024 में चहल के खिलाफ 30 छक्के लगे और वह 1 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर मोहम्मद सिराज (31) हैं। IPL 2024 में RR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैच में 30.33 की औसत और 9.41 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 9.41 की रही है।

Back to top button