Close
भारत

SBI Clerk Prelims 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा आज से शुरू

नई दिल्ली – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क (Junior Associate) भर्ती प्रीलिम एग्जाम 2023 का आयोजन आज 5, 6, 11 व 12 जनवरी 2024 को किया जाएगा. एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं जिसे अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक

परीक्षा में एडमिट कार्ड (SBI Clerk Prelims 2024 Admit Card) ले जाना आवश्यक है, इसलिए ध्यान से उसे संभालकर रख लें और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं. इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान प्रमाण पत्र भी लेकर जाना आवश्यक है. इसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर वेरिफिकेशन के लिए फोटोग्राफ होना भी जरूरी है. ऐसे में फॉर्म भरते समय जो फोटो अपलोड की है, उसकी कम से कम 4-5 प्रतियां लेकर जाएं.

5, 6, 11 व 12 जनवरी 2024 को होगी परीक्षा

SBI की ओर से क्लर्क भर्ती प्रीलिम एग्जाम 5, 6, 11 व 12 जनवरी 2024 को लिया जाएगा. इसको लेकर उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. जिसे अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं उसके साथ एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक) लेकर जाना जरुरी होगा. इसके बिना जाना आपके लिए परेशानी की सबब बन सकता है. इसके अलावा फार्म में अपलोड की गई तस्वीर भी ले कर जाएं. इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान अभ्यर्थियों को रखना जरुरी होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गाईडलाइन देखना बेहतर रहेगा.

एग्जाम सेंटर पर लेट न पहुंचे

अभ्यर्थी परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार से लेट पहुंचने पर केंद्र की जिम्मेदारी नहीं होगी, इसलिए अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।उम्मीदवार अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी, इसलिए अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच आदि साथ लेकर न जाएँ.

Back to top button