x
राजनीति

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला जानिये पूरी ख़बर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – हाल में पूरा भारत कोरोना वायरस की भयंकर महामारी से जूझ रहा हैं। हालही में कोरोना महामारी ने विकराल स्वरुप ले लिया हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना अपडेट में हर रोज covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,00,000 का आंकड़ा पार करता जा रहा हैं।

बढ़ते जा रहे covid-19 के मामले को लेकर मद्रास हाई कोर्ट ने कल चुनाव आयोग को दोषी ठहराया। अगर चुनाव प्रचार रैली न होती तो covid-19 के इतने सारे नए मामले सामने न आते। चुनाव आयोग की बेदारकारी से ही इतने सारे नए मामले दर्ज हुए। जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक एहम फैसला लिया की चुनाव के नतीजों के बाद जीत के जूलूस पर पाबंदी होगी। हालही में पश्चिम बंगाल में 7 वे चरण का विधानसभा चुनाव जारी हैं। चुनाव आयोग के इस बड़े फैसले से राजकीय पार्टियों अब जीत का जूलूस नहीं कर पाएंगे।

Back to top button