Close
राजनीति

दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार AAP का मेयर जाने मेयर शैली ओबेरॉय के बारे में

नई दिल्ली – दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। आप पार्षद शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता। शैली ओबरॉय को 150 और भाजपा की रेखा गुप्ता 116 वोट मिले हैं। वहीं, 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

आप की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं हैं। तीन बार मेयर के चुनाव कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी से शैली ओबेरॉय और बीजेपीकी तरफ से रेखा गुप्ता मैदान में थीं, जिसके बाद अब दिल्ली की मेयर की कुर्सी पर शैली ओबेरॉय ने कब्जा जमाया है। ऐसे में जानिए आखिर कौन हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय

शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा में आने वाले वॉर्ड नंबर 86 से पार्षद चुनी गई हैं। पीएचडी कर चुकीं शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हुआ करती थीं। शैली ओबेरॉय ने 27 अप्रैल को ट्वीट की थी। उन्होंने कैप्शन लिखा कि इग्नू में आयोजित 35वें दीक्षांत समारोह में उन्हें PhD की डिग्री मिली। शैली ओबेरॉय 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आप में शामिल हुईं और 2020 तक पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत होने के अलावा शैली ओबरॉय भारतीय वाणिज्य संघ (Indian Commerce Association) की लाइफ टाइम मेंबर भी हैं। शैली ओबरॉय ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से दर्शनशास्त्र (Philosophy) में डॉक्टरेट की पढ़ाई की है। शैली अपने कॉलेज में सबसे ज्यादा नंबर लाने वालीं स्कॉलरशिप होल्डर थीं।

Back to top button