Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Dono Trailer Out : राजवीर और पालोमा की ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज,सनी देओल के बेटे- पूनम ढिल्लों की बेटी का दिखेगा ऑनस्क्रीन रोमांस

मुंबई – एक तरफ जहां 65 साल के सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं वहीं उनके बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो एक लव-स्टोरी है। इस फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या ने। फिल्म मे राजवीर देओल के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों लीड रोल में नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

राजवीर और पलोमा स्टारर फिल्म ‘दोनों’ का टीजर जब से जारी किया गया था, तब से फिल्म रिलीज डेट के एलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट का एलान किया था। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी देओल के बेटे राजवीर देओल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक बड़ा इवेंट होने वाला है। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी उससे पहले धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

एक तरफ जहां सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 का जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. उनकी फिल्म ‘दोनों’ अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है. ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं.

राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) भी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है।बता दें कि ‘दोनों’ पलोमा की भी पहली फिल्म है जो कि 5 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.

सोमवार को ‘दोनों’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। राजवीर देओल ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पोस्टर के साथ राजवीर ने कैप्शन में लिखा, “सोमवार 4 सितंबर को ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दोनों से मिलने के लिए हो जाइए तैयार।”

देओल खानदान के इल लाडले Rajveer Deolऔर Paloma Dhillon की इस फिल्म के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर करीब 1 महीने पहले यानी आज 4 सितम्बर को धूमधाम से रिलीज किया गया है।फिल्म का निर्माण सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन में हुआ है, जबकि निर्देशन सूरज के बेटे अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है। बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है।

फिल्म एक लव स्टोरी है जिसके साथ कई और कहानियां जुड़ी हैं। राजवीर एक ऐसे शर्मीले लड़के की भूमिका में हैं जो अपनी बेस्टफ्रेंड से अपने मन की बात कह नहीं पाता और आखिरकार उसकी शादी तय हो जाती है। वहीं उसकी मुलाकात पालोमा से होती है, जिसका एक महीने पहले ही एक लंबे रिलेशन से ब्रेकअप हुआ है। अब कैसे इन दोनों की कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म इसी पर बेस्ड है।’दोनों’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में देव और मेघना की लव स्टोरी दिखाई गई है जो पहली बार अपने दोस्तों की शादी में मिलते हैं. देव जिसका 6 सालों का रिलेशनशिप टूट जाता है और उसका दिल पहले से ही टूटा होता है उसकी मुलाकात एक टूटे हुए दिल वाली लड़की से हो जाती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है.

राजवीर देओल को साल 2021 में उनके दादा धर्मेंद्र ने लॉन्च किया था. अपने इंस्टाग्राम पर एक राजवीर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, अवनीश बड़जात्या के डायरेक्शन के साथ अपने पोते राजवीर देओल को सिनेमा की दुनिया से परिचित करा रहा हूं. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप दोनों बच्चों को भी उतना ही प्यार दें जितना आपने मुझे दिया है.

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया था, लेकिन उनकी ये फिल्म नहीं चली। अब सबकी नजरें सनी के छोटे लाडले राजवीर पर टिकी हैं। राजवीर ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहे हैं। बड़े पर्दे पर वह एक्टिंग का जादू फैंस पर चला पाते हैं या नहीं, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

ट्रेलर में इंडस्ट्री की फ्रेश जोड़ी देखकर जहां काफी लोग खुश हैं वहीं कुछ ने कहा, ‘स्लो मूवी है, धीरे-धीरे Pick करेगी जोड़ी फ्रेश है। राजवीर को लेकर फिल्म बेताब का रीमेक बनाना चाहिए।’ कुछ ने कहा- सर, ये फिल्म चल निकलेगी, दोनों को ऑल द बेस्ट। वहीं सूरज बड़जात्या के बेटे की पहली फिल्म को देखकर लोगों को लग रहा है कि ये इस साल की सबसे रोमांटिक फिल्म साबित हो सकती है।

करण देओल ने किया था 2019 में डेब्यू
बता दें कि इसे पहले सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 2021 में आई फिल्म पल पल दिल के पास से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म का डायरेक्शन खुद करण के पिता सनी देओल ने किया था और करण के साथ सहर बाम्बा लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आई थीं.

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। मूवी ने तीन हफ्तों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 487.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

Back to top button