Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सालों बाद लौट रहा हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस दिन होगा टेलीकास्ट

मुंबई : टीवी क्वीन एकता कपूर के फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के बारे में कौन नहीं जनता। ये शो अगर आपने नहीं तो आपकी मां ने तो जरूर ही देखा होगा। इस शो ने टीवी पर एक ऐसी क्रांति लाई थी, जिसने इसकी दिशा ही बदल दी थी. इसी शो से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) घर-घर में तुलसी के नाम से फेमस हुईं थी. इस शो में अमर उपाध्याय के साथ उनकी जोड़ी ने खुब नाम कमाया था. अगर आपको याद हो तो ये सीरियल साल 2000 में शुरू होकर 2008 तक चला था और अब 13 साल बाद फिर से दर्शकों के बीच वापसी कर रहा है.

एकता कपूर ने स्मृति ईरानी, रोनित बोस रॉय और अमर उपाध्याय को टैग कर पूछा है कि ‘इतने सालों के बाद इस प्रोमो को देखकर कैसा लगा?’ इस प्रोमो से सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर पुराने दिनों की यादों में खो गए हैं.

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रोमो को शेयर कर नॉस्टैलिजक पोस्ट लिखा है ‘प्रोमो की एक झलक देख कर ही सारी पुराने यादें ताजा हो गई. आज मैं पुराने दिनों को मुड़कर देखती हूं तो हर याद, हर पल की याद आती है जिसने इस शो को सबसे प्रिय बना दिया ! उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा, बुधवार से हर रोज शाम 5 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर’. बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रिपीट टेलिकास्ट स्टार प्लस पर 16 फरवरी 2022 को बुधवार हर शाम पांच बजे आएगा. टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को टेलीकास्ट कर एकता कपूर ने इतिहास रच दिया था.

Back to top button