Close
खेलट्रेंडिंग

लखनऊ की IPL टीम का नाम आया सामने

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के नए सीजन में दस टीमें नजर आएंगी, क्योंकि दो नई टीमें शामिल हो गई हैं। इनमें से एक टीम लखनऊ की भी है, जिसका आधिकारिक नाम सामने आ गया है। लखनऊ की IPL टीम का नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) रखा गया है। लखनऊ की टीम के मालिकों ने अपनी पुरानी टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम से मिलता-जुलता नाम ही रखा है। हालांकि, इस बार राइजिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, पुरानी टीम के ट्विटर हैंडल को ही लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने काफी समय पहले बदला था।

लखनऊ आईपीएल टीम के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर टीम के नाम मांगे गए थे और एक कैंपेन भी चलाया गया था और फैंस ने नाम बताओ नाम कमाओ को लेकर खूब मजे भी लिए थे। हालांकि, अभी भी अहमदाबाद की टीम का नाम सामने आना बाकी है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अभी अपने लोगो को फैंस के सामने पेश नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये लोगो भी राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के जैसा हो सकता है। आरपीएस टीम दो साल आईपीएल खेली थी और इस टीम के पहले सीजन में टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। अगले साल फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था।

Back to top button