Close
खेल

Tokyo Paralympics : भारत के नाम 13वां मेडल, हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी में दिलाया ब्रॉन्ज

नई दिल्ली – टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। भारत के लिए हरविंदर सिंह ने आर्चरी में 13वां मेडल हासिल किया। वह इन खेलों में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं। उन्होंने शूटऑफ में पहुंचे ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया के खिलाड़ी को 6-5 से मात दी।

इससे पहले आज सुबह ही पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 11वां पदक प्रवीण कुमार ने जीता है। यह सिल्वर मेडल है जो प्रवीण को टी64 कैटेगरी ऊंची कूद में मिला है। इस इवेंट में प्रवीण ने 2.07मीटर की जंप करके नया एशियन रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण पर गर्व जताते हुए कहा है कि यह मेडल प्रवीण की कड़ी मेहनत और गजब के समर्पण की देन है। मोदी ने प्रवीण को बधाई देते हुए भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं भी दी।

Back to top button