Close
भारतराजनीति

बड़ी खबर : महाराष्ट्र विधानसभा से BJP के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड

मुंबई – राज्य का दो दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर जोरदार हमला बोला। फडणवीस ने कहा कि राज्य में सरकार की मनमानी चल रही है। आज ही विधेयक लेकर तुरंत पारित किया जा रहा है। इस पर उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना की है।

इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने पर बीजेपी के 12 विधायक महाराष्ट्र विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित किए गए। महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई।

इन बीजेपी विधायकों पर हुई कार्रवाई –
जिन बीजेपी विधायकों को एक साल के निलंबित किया गया है उसमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरिश महाजन, अतुल भटखल्कर, पराग अलवणी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, जयकुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कूचे और कीर्ति कुमार का नाम शामिल है।

Back to top button