Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Breaking : अभिनेता और पटकथा लेखक शिव सुब्रमण्यम का निधन

मुंबई : अभिनेता और पटकथा लेखक शिव सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। वह शिव ने परिंदा (1989) और हज़ारों ख्वाहिशों ऐसी (2005) के पटकथा लेखक थे। शिव सुब्रमण्यम के 16 वर्षीय बेटे की दो महीने पहले मौत हो गई थी।

शिव ने परिंदा, प्रहार, द्रोहकाल, कमीने, 1942 ए लव स्टोरी, मीनाक्षी सुन्दरेश्वर, सहयात्री, बैंगिस्तान, रॉकी हैंडसम, उंगली, 2 स्टेट्स, रिस्क में अभिनय किया है। उन्होंने मुक्ति बंधन सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Back to top button