Close
मनोरंजन

रणवीर सिंह का हुआ ‘मोए मोए’,मालदीव का फोटो डाल रणवीर कहा भारत

मुंबई – रणवीर सिंह इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं जो अपनी एक्टिंग, परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग और कॉन्फिडेंट नेचर के लिए जाने जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके चलते अब वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, खबर ये नहीं है कि रणवीर ने ट्वीट किया. खबर तो ये है कि एक्टर ने ट्वीट किया और गलत ट्वीट किया, फिर उसे डिलीट भी कर दिया. लेकिन, जब ये ट्वीट वायरल हो गया इसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.

मालदीव बनाम लक्षद्वीप पर बोले रणवीर

मालदीव और लक्षद्वीप को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है.इस विवाद पर अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने भारत के सपोर्ट में अपनी बात रखी है.मालदीव्स को लेकर मामला इतना गर्माता जा रहा है कि उस जगह को ही बायकॉट करने की मांग ट्रेंड होने लगी है.इन सबके बीच एक्टर रणवीर सिंह ने इंडिया को लेकर खूबसूरत बात कही है.हालांकि, इसके पहले उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

कपल यहां कर चुका है हनीमून ट्रिप

मालदीव के मंत्रियों ने भारत के खिलाफ जो अपमानजनक बातें कही हैं. जिसके बाद देश भर से मालदीव का विरोध किया जा रहा है. पीएम मोदी ने लोगों को लक्षद्वीप जाने के लिए प्रेरित किया है. पीएम के इस कैंपेन के सपोर्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किए हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने भी एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘चलिए 2024 में भारत भ्रमण करते हैं और अपने देश की की संस्कृति देखते हैं. हमारे देश में देखने लायक कई खूबसूरत समुद्री किनारे हैं’. ये भी पढ़ें- मालदीव में नया साल मनाकर पछताए ये 4 बॉलीवुड स्टार्स, एक कपल यहां कर चुका है हनीमून ट्रिप.

रणवीर सिंह ने गलती से लगा दी मालदीव की फोटो

अब खास बात ये है कि रणवीर सिंह ने चलो भारत देखें बोलकर जो तस्वीर लगाई वो मालदीव की लगा दी. जिसके बाद ये पोस्ट आग की तरह फैला और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके स्क्रीन शॉट निकाल लिए. हालांकि, रणवीर को इस बात का आइडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद लगा. फिर सुबह की पोस्ट को उन्होंने रात में डिलीट किया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.रणवीर ने दोबारा वही पोस्ट किया लेकिन इस बार कोई तस्वीर नहीं लगाई. इसके बाद कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स ने उनके डिलीट हुए स्क्रीनशॉट की लाइन लगा दी. एक यूजर ने लिखा ‘पोस्ट डिलीट करने से क्या होगा रणवीर भाई… वो तो सबने स्क्रीनशॉट ले लिया… पैसे पूरे नहीं मिलेंगे अब तो…’. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा ‘भारत देखें बोलकर भाई ने मालदीव की फोटो डील दी’.

Back to top button