Close
मनोरंजन

Amitabh Bachchan की नहीं हुई एंजियोप्लास्टी,ठीक और फिट हैं अमिताभ बच्चन

मुंबई – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं जो हमेशा एक्टर की सलामती की दुआ करते रहते हैं. वहीं बीते दिन खबर आई कि बिग की की तबियत नासाज है और वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. शाम तक खबर आई की बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, न तो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और न ही अमिताभ बच्चन के ऑफिस से 81 वर्षीय स्टार के अस्पताल में भर्ती या छुट्टी होने की पुष्टि की गई. वहीं स्वास्थ्य संबंधी खबरों के बीच, अमिताभ को एक स्टेडियम में अपनी टीम को चियर करते हुए देखा गया. इसकी तस्वीरें भी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/C4ivhznK1ks/

स्वस्थ हैं अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan on Health: अमिताभ बच्चन को जब पैप्स ने स्पॉट किया तो सभी ने एक्टर से एक ही सवाल किया. मीडियाकर्मियों ने अमिताभ बच्चन से तबीयत को लेकर सवाल किया तो बिग बी ने कहा, ‘मैं एकदम ठीक हूं. ये सब फेक न्यूज है’. इसके बाद वह मुस्कुराते हुए इवेंट से चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख फैंस खुश हो गए. सभी महानायक को लेकर चिंता में थे.

अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ ठाणे में दिखे

16 मार्च की शाम को अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में मौजूद थे. इस दौरान वे ‘माझी मुंबई’ और ‘टाइगर्स ऑफ कोलकाता’ के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में भाग लेते हुए नजर आए थे.यह तस्वीर में उनके अस्पताल के दौरे के कुछ देर बाद सामने आई थी.स्टेडियम से निकलते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी.स्टेडियम से बाहर निकलने के दौरान एक शख्स ने अमिताभ से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, जिसके बाद उन्होंने पहले अपने हाथों से ठीक होने का इशारा किया.फिर उन्होंने कहा कि वे फेक न्यूज थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ नियमित जांच के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गए थे.

अमिताभ ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को बताया फर्जी

वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब अमिताभ स्टेडियम से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इस पर बिग बी ने अपनी बीमारी की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “फर्जी खबर.” इन सबके बीच फैंस अपने पसंदीदा मेगास्टार को बिल्कुल ठीक देखकर बेहद खुश हैं.

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मेगा बजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं. प्रभास के साथ उनकी ‘कल्कि 2898AD’, रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर170’ और रणबीर कपूर की फिल्म संग ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव’ आने वाले समय में रिलीज होंगी.

Back to top button