Close
भारत

Jammu Kashmir के पुलवामा में रात भर चला एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर

पुलवामा – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो अलग-अलग एनकाउंट में सुरक्षाबलों ने कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा के पुचल इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पुलवामा में ही एक अन्य मुठभेड़ में दो और आतंकवादी ढेर हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के जोदार इलाके में कुलगाम पुलिस और 1RR के संयुक्त ऑपरेशन में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के कई मौके दिए, लेकिन आतंकियों की तरफ से लगातार गोलीबारी जारी रही, जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देते रहे।

वहीं दूसरी ओर LoC पर तैनात भारतीय सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। राजौरी सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी एलओसी के पास से घुसपैठ की फिराक में था।

Back to top button