Close
मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेगी दिव्यांका

मुंबई – ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ टीवी पर जल्द ही दस्तक देने वाला है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के शो में इस बार और भी बड़ा धमाका होने वाला है.रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ भारत का सबसे पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में से एक है और लोगों को इसके हर एक सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शो में हम हर सीजन में इंडस्ट्री के जाने माने और लोकप्रिय हस्तियों को शो में स्टंट करते देखते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले, दिव्यांका ने कहा, “मैं खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए केपटाउन जा रही हूं. मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं. खतरों के खिलाड़ी में थोड़ा ट्विस्ट होने वाला है और आप जानते हैं कि मुझे यह कितना पसंद है. एक्ट्रेस ने एक ब्लैक येलो कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने कहा, वह चाहती थी कि उनके पति विवेक (Vivek Dahiya) भी उनके साथ आएं. दूसरी ओर, विवेक अपनी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं. यह शो फिलहाल केप टाउन में फिल्माया जा रहा है. कथित तौर पर मिस्टर फैसू और हिना खान से भी संपर्क किया गया था.

रोहित शेट्टी इस शो को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए है.सोशल मीडिया पर पहले शो की रिलीज डेट जून बताई जा रही थी.इस बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की डेट सामने आ गई है कि शो कब और कहां शुरू होगा।रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, शो 15 जुलाई से टीवी पर शुरू हो सकता है। शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के कुछ सीन साउथ अफ्रीका में, तो कुछ अर्जेंटीना में शूट हुए हैं.

Back to top button