Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बड़ा हो गया तैमूर का छोटा भाई Jeh! मां Kareena के उंगली थाम चलते दिखे Jeh

मुंबई – करीना कपूर के छोटे लाडले यानि नन्हें जेह अब काफी बड़े हो गए हैं. इतने कि घुटनों के बल नहीं बल्कि नन्हें नन्हें कदमों से चलने भी लगे हैं. और आज उनकी यही लड़खड़ाती हुई चाल कैमरों में कैद हो गई. अपने घर के बाहर मां करीना कपूर के साथ जेह स्पॉट हुए. करीना कपूर भले ही फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना हो लेकिन पैपराजी के बीच वो और उनका परिवार काफी फेमस है यही कारण है कि उनकी एक झलक पाने के लिए कैमरे बेताब रहते हैं.

आज उन कैमरों को तसल्ली तब मिली जब करीना कपूर शूटिंग जाने के लिए घर से निकलीं और उनके साथ दिखे नन्हें जेह. जेह अली खान लड़खड़ाते हुए कदमों से मम्मी की उंगली थाम घर से निकले. और उनकी क्यूट वॉक कैमरों में कैद हो गई. जेह इस दौरान काफी प्यारे लग रहे थे और उन्हें देखकर नन्हें तैमूर की यादें ताजा हो उठीं. वहीं ये जनाब घर के नीचे टहलने नहीं निकले थे बल्कि तैयार होकर जंप सूट पहन ये तो पहुंच गए बेबो के साथ शूटिंग सेट. शूटिंग सेट पर भी पैपराजी के कैमरों में जेह की ये प्यारी तस्वीरें कैद हुईं. जहां जेह को करीना प्यार से गोद में उठाए दिखीं.

अब सोशल मीडिया ये वीडियो छा गई है और हर कोई जेह की क्यूटनेस देख उन पर फिदा नजर आ रहा है. हाल ही में तैमूर और जेह दोनों ही अपने घर पर पूल पार्टी इन्जॉय करते हुए दिखे थे. और उनकी इन तस्वीरों को भी खूब प्यार मिला था. इससे पहले जेह मामा रणबीर कपूर की शादी में नवाबी अंदाज में नजर आए थे जिनकी करीना के साथ खूबसूरत तस्वीर वायरल हो गई थी.

Back to top button