Close
खेल

IPL 2024: रोहित निकाला गुस्सा खिलाड़ियों की थोड़ी सी जिंदगी निजी भी रहने दो यार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – स्टार स्पोर्ट्स के कैमरामैन और पूरी क्रू को अपने आसपास ही पाने वाले रोहित शर्मा के सब्र का बाँध आखिर टूट गया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को फटकार लगाते हुए खिलाड़ियों को बख्शने के लिए भी कहा है। रोहित शर्मा ने इस मामले को लेकर एक्स पर लंबा पोस्ट लिखा।

रोहित की पोस्ट

रोहित की पोस्ट… क्रिकेटर्स की जिंदगी में दखलंदाजी बढ़ी, हर कदम पर कैमरे,भारतीय कप्तान ने लिखा- ‘क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाजी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर उस कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में चर्चा करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लूसिव कंटेंट जानने और विचारों के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी…बेहतर समझ बनी रहे।’

रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स सहायक

रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बात कही है। इसके अलावा कुछ दिन पहले रोहित को ब्रॉडकास्टर के कैमरामैन से धवल कुलकर्णी के साथ अपनी बातचीत रिकॉर्ड करते समय ऑडियो को हटाने का विनम्र अनुरोध करते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा था- भाई ऑडियो बंद करो। एक ऑडियो ने मेरे लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।

रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा सवाल

रोहित शर्मा ने जो मुद्दा उठाया है, वो मुद्दा उनका अकेले का नहीं है। बहुत सारे खिलाड़ी इस बात से परेशान होते हैं, लेकिन बात सिर्फ खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं है। उनकी लाइफस्टाइल को बेचने का भी उन प्रसारकों के लिए जरूरी हो गया है, क्योंकि उसके ही कोई प्रोडक्ट बिकेगा और फिर उससे कमाई होगी। एक्सक्लूसिव फुटेज के प्रसारण के दौरान उनके पास पैसा देने वाले ब्रांड यानी स्पॉन्सर्ड भी होते हैं, ऐसे में वो भी उस महीन रेखा को भूल जाते हैं, जिसका ध्यान रखा जाना नितांत आवश्यक है।

Back to top button