Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्टर विजय वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना को प्यार से बुलाते है ऐसे

मुंबई – विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बी टाउन के न्यू लव बर्ड्स कहे जाते है। नए साल का जश्न मनाने के बाद से ही इनके एक दूसरे को डेट करने की खबरें तेज हो गई है। तमन्ना और विजय के किस करने को लेकर खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद फैंस इस बात अंदाजा लगाने लगे कि दोनों रिलेशन में है।

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक्टर विजय वर्मा और सोनाक्षी सिंहा की वेब सीरीज दहाड़ का वर्ल्ड प्रीमियर रिलीज किया गया था। इस मौके विजय वर्मा अपनी को-आर्टिस्ट सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय और निर्माता जोया अख्तर के साथ प्रीमियर में भाग लिया। दहाड़ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय वेब सरीज थी। कई एक्टर्स ने मेकर्स और कलाकारों की टीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी। विजय वर्मा की गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा टीम दहाड़ को बधाई। इस पोस्ट को विजय वर्मा ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा Thank You Tamatar।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को कई इवेंट में साथ में स्पॉट किया गया। जिसके बाद इन दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी। इवेंट्स के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को कई दफा एयरपोर्ट पर भी साथ में देखा जा चुका है। जिसके बाद तमनाह ने आखिरकार पुष्टि की कि वह दाहाद स्टार विजय वर्मा को डेट कर रही है और खुलासा किया कि यह सब लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर शुरू हुआ जिसमें उन्होंने एक साथ काम किया था। इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को काफी टाइम पहले ही पब्लिक में अनाउंस कर दिया था।

तमन्ना भाटिया, काजोल, विजय वर्मा और नीना गुप्ता की फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, मनीषा कोइराला, रणदीप झा, नील भूपलम, संजय कपूर और अन्य अभिनीत नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज की सफलता के बाद, निर्माता नए कलाकारों, निर्देशकों और नई सीजन के साथ वापस आ गए है।

Back to top button