Close
मनोरंजन

जाह्नवी कपूर शार्ट ऑरेंज ड्रेस में लगी गजब की हॉट -फोटो

मुंबई – जाह्नवी कपूर आज काफी बदल चुकी हैं. उनकी बोल्डनेस की चर्चा हमेशा से होती रही है और अब उनका लेटेस्ट लुक चर्चा में आ गया है,अगर बात करें अभी की सबसे स्टाइलिश, बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस की तो जाह्नवी कपूर इन तीन बातों पर खरी उतरती हैं. हसीना का जुनून कम नहीं होने वाला है। ज्यादातर समय लेट नाइट पार्टीज से लेकर फिल्म इवेंट्स तक जाह्नवी कवर्ड ही रहती हैं.

जान्हवी कपूर को एक इवेंट में ऑरेंज कलर के शॉर्ट आउटफिट में स्पॉट किया गया। जिसमें वो वाकई में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. जान्हवी ने इस लुक को पेंसिल हील्स और बिना एक्सेसरीज के कैरी किया था। लेकिन जाह्नवी के क्लीवेज पर आकर सबकी निगाहें थम गईं.

इस ड्रेस में जाह्नवी काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं. समय के साथ यह मुस्कान पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी और बोल्ड होती जाती है। अब जाह्नवी ने किसी भी ड्रेस को खूबसूरती से कैरी करने की कला सीख ली है. जाह्नवी का ये रवैया ज्यादातर दोस्तों के साथ लेट नाइट पार्टीज में भी देखने को मिलता है.

Back to top button