Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Google ने श्रीदेवी के 60वें बर्थ एनिवर्सरी पर बनाया खास Doodle,नागिन पिक्चर के साथ किया विश

मुंबई – आज बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली सुपरस्टार श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए भी जानी जाती थीं. उन्होंने बॉलीवुड के नाम एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. यही वजह है कि आज भी लोग उनके दीवाने हैं. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मद्रास में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने उन्हें अलग अंदाज में विश किया और एक विशेष डूडल बनाया, जो गूगल के सर्च इंजन पर श्रीदेवी की प्यारी सी पिक्चर के रूप में दिख रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की अद्भुत अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपने करियर में अनगिनत फिल्में की और फैंस के दिलों पर राज किया। श्रीदेवी अपने करियर के दौरान कई रूपों में चमकते हुए स्क्रीन पर नज़र आई जैसे कि बचपन से ही वो बच्चों की भूमिकाओं में चमकती रहीं और बाद में वे एक महान अभिनेत्री बन गईं। श्री अम्मा यांगर अय्यापन यानी श्रीदेवी का जन्मदिन गूगल बेहद खास अंदाज में मना रहा है. दरअसल गूगल के सर्च इंजन पर श्रीदेवी की प्यारी सी तस्वीर बनी हुई है. जिसमें वो डांस के पोज में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके चारो ओर सिनेमा की एक खास झलक दिखाई दे रही है. जिसमें श्रीदेवी उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन के पोज में दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, गूगल ने श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में एक विशेष डूडल (Doodle) दिखाकर उन्हें याद किया हो सकता है। जिसमें गाना मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं… की तस्वीर देखी जा सकती है। गूगल ने श्रीदेवी को डूडल समर्पित करते हुए लिखा, “वह बचपन में ही फिल्मों से प्यार करने लगीं, महज चार साल की उम्र में वह तमिल फिल्म में नजर आईं, जिसका नाम था कंधन करूनई। श्रीदेवी ने कई दक्षिण की भाषा बोलनी सीखी, यही वजह है कि उन्हें भारत की कई और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को मिला।”आज एक्ट्रेस का 60वां जन्मदिन है ऐसे में वह भले ही आज हमारे बीच में न हो लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद कर रहे हैं। सिर्फ उनके चाहने वाले नहीं बल्कि खुद सर्च इंजन गूगल ने श्रीदेवी की याद में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक शानदार डूडल बनाया है। डूडल के जरिए गूगल ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।

श्रीदेवी एक ऐसी स्टार थीं जिनसे निर्देशक फ्लॉप फिल्मों की उम्मीद नहीं करते थे. मिस्टर इंडिया, चालबाज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाली श्रीदेवी ने अपने जिंदगी के आखिरी सफर में इंग्लिश विंग्लिश और मॉम जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा जादू चलाया था जिसके लोग आज भी दीवाने हैं. 24 फरवरी 2018, ये वो दिन था जिस दिन श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. दुबई में कार्डियक अरेस्ट से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. जिसने सभी को हैरान कर दिया था.

श्रीदेवी ने फिल्मों के अलावा टीवी के कुछ प्रसिद्ध कॉमेडी शो में भी काम किया था। उन्होंने 1980 के दशक में Doordarshan के शो “Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti” में काम किया था जो कॉमेडी के रूप में प्रसिद्ध था। इसके अलावा उन्होंने 1990 के दशक में “Dekh Bhai Dekh” के एक एपिसोड में अपनी अदाकारी का प्रदर्शन किया था। श्रीदेवी ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग का प्रदर्शन देश-विदेश में करते हुए अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी। उन्होंने इन शोज के माध्यम से अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया था।

वहीं, इस खास मौके पर श्रीदेवी की छोटी बेटी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया। जिसमें श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों के संग नजर आ रही हैं। जिसके कैपश्न में खुशी ने लिखा, “Happy Birthday Mumma”।श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी। आपको बता दें कि श्रीदेवी बॉनी की दूसरी पत्नी थी। श्रीदेवी की बोनी के साथ दो बेटियां है जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में इन दिनों काफी नाम कमा रही हैं। वहीं खुशी कपूर ‘द आर्चीज मूवी’ के जरिए बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने वाली हैं।

सिर्फ 4 साल की उम्र में श्रीदेवी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कंधन करुणई से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरु किया था। सिर्फ 9 साल की उम्र में श्रीदेवी ने एक बाल कलाकार के रुप में बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे मेहनत करके एक्ट्रेस ने अपना एक अलग रुतबा इंडस्ट्री में हासिल किया और 19 साल की उम्र में अमोल पालेकर के साथ फिल्म ‘सोलवा सावन’ में एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया।अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं जैसे ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘मिस्टर अंडिया’, ‘चालबाज’, ‘नगीना’,’सदमा’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ आदि। आखिरी बार वह फिल्म ‘मॉ’ में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थी। इस फिल्म में श्रीदेवी के शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ में भी एक्ट्रेस दिख चुकी थी।

Back to top button