Close
भारत

Kisan Andolan : राकेश टिकैत पर हमले के बाद किसानों का प्रदर्शन तेज

नई दिल्ली – किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा सक्रीय रहे और किसान नेता राकेश टिकैत पर अलवर जिले में हमला हुआ। टिकैत की गाडियों के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके। इसके बाद किसानों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला है। किसान जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली के कई बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।

विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक आंदोलन के कारण बंद कर दिया था। जिसके कारण नोएडा बॉर्डर पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली से गाजियाबाद की ओर अन्य स्थानों पर डायवर्जन जारी है। वहीं डॉ. हेडगेवार मार्ग पर बसों और भारी सामानों के वाहनों को अनुमति नहीं है। साथ ही गाजियाबाद की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को नाला रोड, ऊपरी नहर, हिंडन नहर से भी अनुमति नहीं है।

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने आज अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया, जहां उन पर हमले की घटना सामने आई। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय की है जब राकेश टिकैत बहरोड के ततारपुर चौराहे पर दूसरी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनकी कार का पिछला कांच आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

Back to top button