Close
मनोरंजन

अक्षरधाम मंदिर अटैक पर बन रही फ़िल्म से डिजिटल डेब्यू करेंगे अक्षय खन्ना, फर्स्ट लुक जारी

मुंबई – ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की कहानी पर ‘स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक’ फ़िल्म आ रहा है। इस फ़िल्म से अक्षय खन्ना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। फ़िल्म में अक्षय स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी मेजर हनूत सिंह के किरदार में दिखेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रिविलेज है, जो केवल एक अभिनेता को ही मिलता है। मेकिंग के दौरान मेरा फोकस इस बात पर भी था कि उस प्रिविलेज का अनादर नहीं होना

साथ ही फिल्म से फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। इसमें अक्षय खन्ना नजर आ रहे है। अक्षय खन्ना वर्दी और गन लिए नजर आ रहे है। बता दें, 24 सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ था। इस भीषण हमले में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। एनएसजी ने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया और घेराबंदी को समाप्त करने में सफ़ल रहे थे।

Back to top button