Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मलाइका ने एक्सीडेंट के बाद शेयर की पहली तस्वीर

मुंबई – मलाइका अरोड़ा अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और वह हॉस्पिटल से घर भी आ चुकी हैं। एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने अपने साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए उनके साथ खड़े रहे लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। मलाइका अरोड़ा ने बताया कि बीते दिन उनकी जिंदगी में हुए हादसे उन्हें बिल्कुल फिल्म की तरह लगे।

मलाइका अरोड़ा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बीते कुछ दिन और इन दिनों में मेरे साथ हुई चीजें भरोसा करने लायक नहीं हैं। इनके बारे में सोचती हूं तो यह बिल्कुल फिल्म के एक सीन की तरह लगता है, जो कभी हुआ ही न हो। शुक्र इस बात का है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद मुझे मेरे गार्जियन एंजल, स्टाफ ने मेरी खूब देखभाल की। उन लोगों का भी शुक्रिया, जिन्होंने हॉस्पिटल तक पहुंचने में मेरी मदद की। मेरा परिवार पूरे वक्त मेरे साथ खड़ा रहा।”

मलाइका अरोड़ा ने सबका आभार जताते हुए आगे लिखा, “मैं अब ठीक होने की कगार पर हूं और मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि मैं एक फाइटर हूं और जिस मलाइका को आप जानते थे, वही बनकर लौटूंगी।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की कार दो कार के बीच फंस गई थी।

उन्होंने मुझे सुरक्षित महसूस करवाया। और जो प्यार मुझे मेरे दोस्तों, परिवार, मेरी टीम, मेरे इंस्टा फैम से मिला है, वो भी जबरदस्त रहा। ये लम्हे कोई एहसास नहीं हैं बल्कि यह याद दिलाते हैं कि हमें उन जाने-अनजाने लोगों का आभारी होना चाहिए, जो जरूरत के वक्त में आप पर प्यार लुटाते हैं।”

https://www.instagram.com/p/Ca1_iB1qCt9/

Back to top button