Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘उड़ान’ फेम कविता चौधरी ने 67 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टेलीविजन की दुनिया के पुराने और पॉप्युलर शो में से एक ‘उड़ान’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है। कविता कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले काफी समय से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस के निधन की खबर से परिवार ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री और फैन्स को बड़ा झटका लगा है। कविता चौधरी ने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।याद दिला दें कि दूरदर्शन पर आनेवाले फेमस सीरियल ‘उड़ान’ में कविता चौधरी आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने अपने किरदार से उस जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया जा रहा है कि कविता के कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

महिला सशक्तिकरण के बारे में है ‘उड़ान’ की कहानी

कविता चौधरी को महिला सशक्तिकरण के बारे में एक प्रगतिशील शो ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्‍याणी सिंह के किरदार के लिए जाना जाता था। यह शो 1989 और 1991 के बीच दूरदर्शन पर आता था। वहीं अभिनय के अलावा उन्‍होंने धारावाहिक की कहानी खुद ही लिखी थी। साथ ही र्निदेशन भी उन्‍होंने ही किया था। यह शो उनकी बड़ी बहन पुलिस अधिकारी कंचन चौधीर भट्टाचार्य के जीवन से प्रेरित था।

दोस्त सुचित्रा वर्मा ने शेयर किया पोस्ट, जताया दुख

कविता से करीब रहने वालीं उनकी दोस्त सुचित्रा वर्मा उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने उनके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘इस खबर को आप सबसे शेयर करते हुए दिल भारी हो रहा है। हमने पिछली रात हमारी शक्ति, प्रेरणा और हमारी प्यारी कविता चौधरी को हमने खो दिया। जो लोग 70 और 80 के दशक में बड़े हुए, वह उनके लिए वह दूरदर्शन पर आनेवाले उड़ान सीरीज और फेमस ‘सर्फ’ ऐड का चेहरा थीं, लेकिन मेरे लिए वह उससे कहीं अधिक थीं।

आईपीएस के किरदार में मिली पहचान

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 16 फरवरी को शिवपुरी अमृतसर में किया गया। कविता चौधरी को सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्याणी के किरदार के लिए जाना गया। इसके अलावा कविता ने योर ऑनर और आईपीएस डायरीज जैसे शो भी बनाए थे।

‘वह दोस्सत से आगे, गुरु और फिर सबसे बढ़कर, वह परिवार बन गईं’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं कविता जी से पहली बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर के इंटरव्यू के लिए वर्सोवा में उनके घर पर मिली थी। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मेरा सामना एक लेजंड से होनेवाला है। जैसे ही उन्होंने अपना दरवाज़ा खोला, सर्फ के ऐड से वो लाइन ‘भाईसाहब’ की यादें मेरे दिमाग में गूंज उठीं और मैं उन लाइन्स को दोहराने से खुद को रोक न सकी।’ उन्होंने बताया है कि इसके साथ ही उनकी बॉन्डिंग दोस्ती से आगे निकल गई। उन्होंने कहा- वह मेरी गुरु, मेरी मार्गदर्शक, मेरी आध्यात्मिक गुरु बन गईं और सबसे बढ़कर, वह परिवार बन गईं।

कोरोना में वापस टीवी पर किया गया था टेलीकास्ट

‘उड़ान’ में अभिनेता शेखर कपूर ने भी अभिनय किया है। इसकी कहानी एक आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाली महिला के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। इस धारावाहिक को महामारी कोरोना के दौरान फिर से दूरदर्शन पर वापस लाया गया था।

अभिनेता अमित बहल ने किया शोक व्‍यक्‍त

कविता चौधरी के निधन पर अभिनेता अमित बहल ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट पर लिखा, ‘RIP कविता चौधरी। इस बार आपने लंबी उड़ान भर ली है।’

सर्फ के विज्ञापन में किया था काम

कविता, पुलिस ऑफिसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य की छोटी बहन थीं। इसके अलावा कविता एक सर्फ के विज्ञापन में भी काम करके खूब चर्चित हुईं। 1980 के आखिर में आए इस विज्ञापन में उन्होंने हाउसवाइफ ललिता जी का किरदार अदा किया था।

मनोरंजन जगत को बड़ी क्षति

कविता चौधरी का जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय और निर्माण के कौशल ने नई लकीर खींची। अभिनेत्री के प्रशंसक और परिवार शोक में हैं।

Back to top button