Close
भारत

पीएम मोदी ने ‘अमृत महोत्‍सव’ के तहत आयोजित ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया

लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज लखनऊ पहुंचे हैं। उन्‍होंने यहां ‘अमृत महोत्‍सव’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री लखनऊ में सबसे पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान पहुंचे। वहां उन्‍होंने ‘अर्बन कॉन्‍क्‍लेव’ में आयोजित कार्यक्रम का दौरा किया। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौजूद हैं। पीएम ने 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपीं। उन्‍होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले-विरोधी विरोध में ही उर्जा खपाते हैं, हमने घर बनाकर 3 करोड़ गरीबों को बना दिया लखपति

Back to top button