Close
मनोरंजन

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने कोरोना के डर से पहुँच गयी मालदीव, शेयर की फ़ोटो

मुंबई – पिछलें दो-तीन हफ्तों से भारत में कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा हैं। जिसके चपेट में काफ़ी सारे बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री, सेलिब्रिटीज आ चुकें हैं। मुंबई तो जैसे कोरोना का गढ़ ही बन गया हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

हाल ही में खबर मिली हैं की ” डांस दीवाने 3 ” के सेट के मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमें से 18 क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। जिससे काफी हलचल मची हुयी हैं। ” डांस दीवाने 3 ” के 3 जज में माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं। इतने सारे मेम्बर्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद माधुरी ने ब्रेक लेकर मालदीव घूमने चली गयीं हैं। और फोटो शेयर करके केप्शन में लिखा की ” स्वर्ग में से हेल्लो ” जो सोशल मीडिया पर वायरल हुयी हैं।

डांस दीवाने के मेकर्स ने कहा हैं की कोरोना पाये गये सभी क्रू मेम्बर्स को आईसोलेसन में रखा गया हैं। और उनको सभी मेडिकल सुविधायें उपलब्ध की जायेंगी। पुरे सेट को भी सेनिटाइस कर दिया गया हैं और भारत सरकार के सभी गॉडलाइन्स का पालन कर रहें हैं। अब हर बार सभी मेम्बर्स का टेस्ट होंगे जिसका रिपोर्ट नेगेटिव होंगा वही सेट पर काम करेंगे।

Back to top button