Close
मनोरंजन

Vicky Kaushal की तरह Obsessed गाने पर नाची Rashmika

मुंबई – विक्की कौशल ने ने पंजाबी गाने ‘ऑब्सेस्ड’ पर डांस किया था. कौशल का ये डांस वीडियो देख फैंस पागल हो गए थे. इसके बाद विक्की इंटरनेट पर सेंसेशन बन गए थे. ‘ऑब्सेस्ड’ पर उनका डांस वायरल हो गया और लड़कियां उन पर फिदा होने से खुद को नहीं रोक सकीं. अब विक्की को कॉपी करते हुए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इसी गाने पर अपने कदम थिरकाएं हैं.

इसी बीच रश्मिका मंदाना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘ऑब्सेस्ड गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.इतना ही नहीं रश्मिका ने विक्की के डांस स्टेप्स को भी रिक्रिएट किया है.व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में रश्मिका काफी खूबसूरत लग रही हैं.

‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया जिसमें उनसे फैंस ने कई सवाल पूछे. उनमें से एक सवाल में फैन ने पूछा कि वो आजकल कौन सा गाना सुन रही हैं. इसका जवाब रश्मिका ने एक वीडियो के जरिए दिया. उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य के साथ ‘ऑब्सेस्ड’ पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा, “फिलहाल @vickykaushal09 के सौजन्य से ट्रिपिंग कर रही हूं.”

Back to top button