x
मनोरंजन

रामचरण के बच्चे का जन्म अमेरिका में होगा या भारत में,पत्नी उपासना ने अफवाहों का दिया जवाब -फोटो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आरआरआर फिल्म के प्रमोशन के लिए बीते दिनों सुपरस्टार राम चरण ने अमेरिका के पॉपुलर शो गुड मॉर्निंग अमेरिका में हिस्सा लिया था।टीवी शो गुड मॉर्निंग अमेरिका में राम चरण की उपस्थिति के बाद लोग यह अटकलें लगाने लगे कि यह जोड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उपासना ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनकी डिलीवरी भारत में होगी।

अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने साफ कर दिया है कि वह और रामचरण अपने बच्चे का स्वागत भारत में ही करेंगे। दोनो ने दिसंबर में जल्द माता पिता बनने की सूचना सार्वजनिक की थी। उपासना अपोलो अस्पताल की सीएसआर विंग की वाइस चेयरपर्सन भी हैं और इसी अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देना चाहती है।

सुपरस्टार राम चरण ने इस इंटरव्यू के बाद चर्चा होने लगी थी कि सुपरस्टार की पत्नी उपासना अपनी डिलीवरी इन्हीं डॉक्टर से अमेरिका में करवा सकती हैं। मगर इन खबरों पर खुद राम चरण की पत्नी उपासना ने ठंडा पानी डाल दिया है। राम चरण की ओर से शेयर की गईं इन तस्वीरों पर उपासना ने कमेंट कर लिखा था, ‘डॉ. जेनिफर एशटन आप बहुत स्वीट हैं। आपसे मिलने का इंतजार है। प्लीज भारत में हमारे अपोलो हॉस्पिटल को ज्वॉइन कर हमारे बच्चे को डॉ. सुमन और डॉ. रूमा के साथ मिलकर दुनिया में लाने के लिए यहां आएं।’ उपासना के इस कमेंट पर खुद अमेरिकी डॉ. जेनिफर एशटन ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं ये करना पसंद करूंगी।’ ये कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।

Back to top button