Close
मनोरंजन

अनन्या पांडे बचपन में इस बॉलीवुड एक्टर पर थी फ़िदा

मुंबई – अनन्या साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) के साथ नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच अनन्या पांडे (Ananya Panday Films) ने हाल ही में ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने पहले क्रश का नाम बताया, साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि ब्रेकअप होने पर वह किस तरह से रिएक्ट करती हैं।

अनन्या ने अपने बचपन के क्रश का नाम बताते हुए कहा, “मुझे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) काफी पसंद था। जब ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी, उस समय मैं 2 या 3 साल की थी। उसके बाद मैंने ऋतिक को एक बर्थडे पार्टी में देखा और मैंने ‘ऋतिक ऋतिक’ चिल्लाना शुरू कर दिया था। उसी समय मैंने बोलना शुरू किया था। उस दौरान मेरे पेरेंट्स ने रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘यह हमारा बच्चा नहीं है।’ मैं ऋतिक की बहुत बड़ी फैन हूं।”

एक्ट्रेस ने कहा, “मैं ऐसी इंसान हूं, जो सारे इमोशन्स को बाहर निकालने में विश्वास रखती है। इमोशन्स को अपने अंदर रखकर हम सोचते हैं कि हम मजबूत बन रहे हैं। हम खुद से कहते हैं कि हम रोएंगे नहीं, भले ही आप कुछ देर के लिए अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं, लेकिन बाद में वह एक-साथ उफन कर आती हैं।

Back to top button