Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी रस्म का वायरल,बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई – सिद्धार्थ-कियारा आज यानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी को लेकर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सारी तैयारियां पूरी हो गई है। इन दोनों की शादी के समय को लेकर भी खबरें सामने आने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा-सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को 3 बजे शुरू होने वाली है। जैसे-जैसे ये समय पास आ रहा है, शादी के वेन्यू से नए-नए वीडियोज सामने आ रहे हैं।

अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी को अपनाया है. इसके अलावा हर जगह टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, वाजूद इसके कपल की हल्दी सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो लीक कर दिया गया. कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में देखा गया कि हल्दी सेरेमनी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को येलो और व्हाइट कलर की थीम पर सजाया गया है. अब इसे लेकर कपल ने सख्त कदम उठाया है.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं। कई फेक तो, कई रियल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इन सब के बाद अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी में फोन को अंदर ले जाने के क्या व्यवस्था की गई है। इस वीडियो में फोन पर एक खास तरीके का कवर लगा हुआ दिख रहा है। इस कवर के लगे होने से आप फोटो क्लिक नहीं कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की हल्दी की रस्म से एक वीडियो लीक हो गया था, जिसके बाद अब इस फोन कवर का इतेमाल किया गया है। फोन कवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए अब बिना देर किए देखते है ये वायरल हो रहा वीडियो।

Back to top button