x
लाइफस्टाइल

भूलकर भी डायल न करें ये नंबर वरना हो जायेंगे ठगी के शिकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने गुरुवार को यूजर्स को गलत इरादे से किये जाने वाले अननॉन फोन कॉल को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को नए तरीके को लेकर अलर्ट किया गया है.दूरसंचार विभाग ने लोगों के ऐसे इनकमिंग कॉल से अलर्ट रहने को कहा है, जिसमें आपको ‘स्टार 401 हैशटैग’ (*401#) डायल करने के बाद किसी अनजान नंबर पर फोन करने को कहा जाता है. इससे स्कैमर्स को सभी संबंधित यूजर्स के ‘इनकमिंग कॉल’ एक्सेस करने की अनुमति मिल जाती है और इसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है.

एक खास नंबर को डायल करने को लेकर अलर्ट

DOT ने एक खास नंबर को डायल करने को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को उन धोखेबाजों से बचने के लिए कहा है जो खुद को दूरसंचार कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी बताकर मोबाइल यूजर्स को किसी समस्‍या को ठीक करने के लिए खास नंबर डायल करने के लिए कहते हैं.दूरसंचार विभाग के मुताबिक ऐसे तमाम मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जालसाज फोन करके कहते हैं कि ग्राहक के सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ समस्या है और समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक विशिष्ट कोड डायल करना होगा. ये सुनकर तमाम मोबाइल यूजर्स उनकी बातों में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं.

दूरसंचार विभाग ने लोगों को गलत इरादे से किये कॉल

दूरसंचार विभाग ने लोगों को गलत इरादे से किये जाने वाले ऐसे इनकमिंग कॉल से अलर्ट रहने की सलाह दी है, जिसमें उन्हें ‘स्टार 401 हैसटैग’ डायल करने और उसके बाद किसी अनजान बाइल नंबर को डायल करने के लिए कहा जाता है.बयान के अनुसार, इस तरह की धोखाधड़ी में स्कैमर्स एक यूजर को कॉल करता है. वह खुद को उनके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव या टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ बताता है.

सभी इनकमिंग कॉल मिलने लगते

इसके बाद जालसाज को सभी इनकमिंग कॉल मिलने लगते हैं और बैंक खाता नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उनके पास पहुंच सकती हैं. इस तरह से तमाम लोग अनजाने में धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. डीओटी ने सलाह दी है कि सभी सब्सक्राइबर्स को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए और सक्षम होने पर इसे तुरंत अक्षम कर देना चाहिए. सुविधा का उपयोग तभी किया जाना चाहिए, जब इसकी जरूरत हो.

Back to top button