x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन को US दे रहा स्विचब्लेड ड्रोन्स, रूसी सेना पर घातक हमले की तैयारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस और यूक्रेन के बीच जंग पिछले 27 दिनों से जारी है. हमले में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो चुका है और उसके यहां से लाखों लोग अपना घर छोड़कर दूसरे देशों में भागने को मजबूर हुए हैं. दूसरी ओर जंग को खत्म करने की कोशिशें जारी हैं और रूसी पक्ष व यू्क्रेन पक्ष दोनों समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश लगातार कर रहे है।

इस बीच अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए स्विचब्लेड ड्रोन्स दे रहा है. इन्हें कामीकेज किलर ड्रोन्स (Kamikaze Killer Drones) भी कहा जाता है. इन ड्रोन्स की मदद से यूक्रेन रूस के टैंकों, बख्तरबंद वाहनों, बंकरों और सैनिकों पर आसमानी आफत गिराएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ukraine को अमेरिका की तरफ से 100 टैक्टिकल स्विचब्लेड ड्रोन्स (Switchblade Drones) मिल रहे हैं. ये ड्रोन्स छोटे सुसाइट बमवर्षक हैं. ये टकराते ही विस्फोट कर देते हैं. वह भी जानलेवा और बेहद विध्वंसकारी धमाका. असल में यह उड़ने वाला हथियार है।

कामीकेज किलर ड्रोन्स छोटे एक बार प्रयोग में आने वाले रिमोट कंट्रोल्ड उड़ने वाले बम होते हैं. ये आसानी से कहीं भी तैनात किए जा सकते हैं. या फिर कहीं से भी दागे जा सकते हैं. इनमें लगे कैमरे से आप छिपे हुए टारगेट को खोजकर हमला कर सकते हैं. ये पहाड़ियों, इमारतों, जंगलों आदि में छिपे हुए दुश्मन को खोजकर उसके ऊपर आत्मघाती हमला कर देता है. ये मिसाइल की तरह लॉन्च किए जाते हैं. जैसे कोई मोर्टार छोड़ा जाता हो. ये रॉकेट की तरह लॉन्च पैड से निकलते हैं. हवा में जाने के बाद इनके विंग्स खुल जाते हैं. उसके बाद इन्हें संचालित करने वाला इंसान रिमोट पर नजर रखता है. वह टीवी स्क्रीन पर देखते हुए सीधे टारगेट की ओर बढ़ता है. जैसे ही टारगेट दिखता है, ड्रोन रूपी मिसाइल को ब्लास्ट कर दिया जाता है. या फिर टारगेट से टकराने के लिए छोड़ दिया जाता है.

अमेरिका में यह ड्रोन 2011 से उपयोग में लाया जा रहा है. यह बेहद सफल रहा है. स्विचब्लेड 300 का वजन 2.5 किलोग्राम होता है. स्विचब्लेड 600 का वजन करीब 25 किलोग्राम होता है. स्विचब्लेड 300 की लंबाई मात्र 19.5 इंच होती है. करीब डेढ़ फुट. जबकि स्विचब्लेड 600 की लंबाई 51 इंच होती है. यानी 4 फीट से थोड़ी ज्यादा. स्विचब्लेड 300 ड्रोन्स (Switchblade 300 Drones) की ऑपरेशनल रेंज 10 किलोमीटर है. यह 15 मिनट तक उड़ान भर सकता है. यह आसानी से 15 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. वहीं, स्विचब्लेड 600 ड्रोन्स (Switchblade 600 Drones) की ऑपरेशनल रेंज 40 किलोमीटर है. यह 40 मिनट तक उड़ सकता है.

Back to top button