x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : युद्ध हुआ शुरू, एक दूसरे पर हुआ मिसाइल वार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली –दुनियाभर में हलचल शुरू हो गई है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और रूस के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। नाटो भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यूक्रेन में संकट बढ़ सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वर्ल्ड वॉर थ्री टॉप ट्रेंड में आ गया है।

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दाग दिए हैं। दुनियाभर के एक्सपर्ट्स यह मानकर चल रहे हैं कि अमेरिका सहित कई देश रूस पर पलटवार करेंगे। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं दौर शुरू हुआ और वर्ल्ड वॉर थ्री ट्रेंड करने लगा, लोग कह रहे हैं कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है।

यूक्रेन में निर्दोष लोगों की हत्या शुरू हो चुकी है और तीसरे विश्व युद्ध का शाब्दिक रूप में इस्तेमाल शुरू हो चुका है, यह एक तरह की मूर्खता है, मानवता की भावना आगे लाने की जरूरत है। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि अगर तीसरा विश्व युद्ध वाकई में होता है तो इसका जिम्मेदार रूस होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यूक्रेन की मदद के लिए दुनियाभर के देश साथ आएं नहीं तो परिणाम बहुत बुरा हो जाएगा।

लोगों को सोवियत संघ की भी याद आई थी। एंड्रू लेवी नामक एक यूजर ने लिखा कि व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि उस समय सोवियत संघ ने गलती की क्योंकि उसने सोवियत संघ से निकलने की अनुमति दे दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा कि इन सब बातों का कोई अर्थ नहीं निकलने वाला है। अगर पुतिन फिर से सोवियत संघ का सपना देख रहे हैं तो यह सिर्फ सपना ही हो सकता है।

Back to top button