Close
कोरोनाविश्व

China में फिर लौटा Corona! 2 साल में सबसे ज़्यादा केस, कई शहरों में लॉकडाउन

नई दिल्ली – 2019 में चीन से शुरू होकर दुनिया भर में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है. एक तरफ दुनिया में ज्यादातर देशों में कोरोना नियमों में ढील दी जा चुकी है, तो वहीं अब चीन में पिछले 24 घंटों में बीते 2 साल के सबसे ज्यादा दैनिक कोविड मामले रिपोर्ट हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग सरकार ने दक्षिणी चीन के टेक्नोलॉजिकल हब शेनझेन में आज से सख्त लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. इससे शहर के करीब 1,70,00,000 लोग अब अपने घरों में बंद रहेंगे

दुनिया भर के देशों को कोरोना महामारी (Covid-19) की चपेट में लाने वाले चीन में इन दिनों इस संक्रमण ने तबाही मचाई हुई है. चीन पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण को झेल रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिनपिंग सरकार ने दक्षिणी चीन के टेक्नोलॉजिकल हब शेनझेन में आज से सख्त लॉकडाउन लगाने का एलान किया है.

बता दें कि चीन के जिलीन प्रांत की राजधानी चांगचुन में शुक्रवार से लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में शहर के 90 लाख लोगों को इमरजेंसी अलर्ट के बाद घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, शेडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया, जहां की आबादी 5 लाख के करीब है. ऐसे में फिलहाल चीन के कुल तीन शहरों में लॉकडाउन लगा है, जिसके चलते 2,65,00,000 लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं.

चीन में रविवार को रिकॉर्ड 3,393 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. करीब दो साल बाद पहली बार 3300 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.

Back to top button